नई दिल्ली । कोरोना की दूसरी के दौरान में ऑक्सीजन की भारी किल्लत रही। इस दौरान कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण कुछ लोगों का निधन हो गया। दिल्ली सरकार ने एक 4 सदस्यीय कमिटी का गठन किया है जो इसकी जांच करेगी और प्रत्येक पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देगी। गठित कमिटी के अप्रूवल की फ़ाइल उपराज्यपाल को भेज दी गई है। उपराज्यपाल के मंजूरी के बाद ये कमिटी अपना काम शुरू कर देगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी जानकारी शुक्रवार को एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरे लहर के दौरान जब दिल्ली ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहा था उस समय कुछ लोगों का ऑक्सीजन की कमी से निधन हुआ। दिल्ली सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और 4 सदस्यीय एक टीम का गठन किया है। मेडिकल एक्सपर्ट्स की ये टीम सप्ताह में 2 बार ऑक्सीजन की कमी से निधन पर आए हरेक क्लेम की जांच करेगी। इसके बाद प्रत्येक पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने साझा किया कि कमिटी का गठन कर उसके अप्रूवल की फ़ाइल उपराज्यपाल के पास भेज दी गई है। उपराज्यपाल से अप्रूवल मिलने के तुरंत बाद ही ये कमिटी अपना काम शुरू कर देगी।
रीजनल नार्थ
संकट के समय ऑक्सीजन की कमी से जान गंवाने वालों के परिवार को 5 लाख रु की सहायता राशि