YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पंजाब नेशनल बैंक को 586 करोड़ का मुनाफा

पंजाब नेशनल बैंक को 586 करोड़ का मुनाफा

नई ‎दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा कि वित्त वर्ष 2020- 21 की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा 586.33 करोड़ रुपए रहा है। ब्याज आय में अच्छी वृद्धि हासिल होने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।बैंक ने नियामकीय सूचना के तहत यह जानकारी दी है। उसने कहा है कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 697.20 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष की जनवरी से मार्च 2021 तिमाही में बैंक की कुल आय एक साल पहले की इसी अवधि के 16,388.32 करोड़ रुपए से बढ़कर 22,531.73 करोड़ रुपए पहुंच गई। इस दौरान बैंक की ब्याज आय 36 प्रतिशत बढ़कर 18,789.53 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। एक साल पहले यह इस अवधि में 13,858.98 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही के दौरान बैंक ने 5,634.31 करोड़ रुपए का परिचालन मुनाफा कमाया। एक साल पहले यह 3,932.28 करोड़ रुपए रहा था।  मार्च 2021 की समाप्ति पर उसकी सकल गैर-निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) घटकर 14.12 प्रतिशत रह गई जो कि मार्च 2020 की समापति पर 14.21 प्रतिशत पर थी। एनपीए की यदि बात की जाये तो यह बढ़कर 38,575.70 करोड़ रुपए पर पहुंच गया जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 27,218.89 करोड़ रुपए पर था। यही वजह है कि मार्च तिमाही में फंसे कर्ज के एवज में बैंक का प्रावधान बढ़कर 5,293.89 करोड़ रुपए हो गया वहीं कर और आपात जरूरतों के लिए प्रावधान घटकर 4,686.04 करोड़ रुपए रह गया।
 

Related Posts