केंद्र सरकार ने पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन-18) के प्रस्तावित किराये की घोषणा के दूसरे दिन इसमें कमी करने का ऐलान किया है। ट्रेन के किराये को तर्कसंगत बनाते हुए दिल्ली-वाराणसी के बीच चेयर कार का किराया 1850 से घटाकर 1760 रुपये प्रति यात्री कर दिया है। वहीं, एक्जिक्यूटिव श्रेणी का किराया 3520 रुपये के स्थान पर 3310 रुपये प्रति यात्री कर दिया है। किराये में नश्ता, दोपहर-रात का खाना व स्नैक्स भी शमिल है। रेल मंत्रालय की ओर से जारी किए आदेश में कहा गया है कि वापसी में वाराणसी-दिल्ली के सफर के लिए यात्रियों को चेयर कार के श्रेणी के लिए 1700 रुपये व एक्जिक्यूविट श्रेणी के लिए 3260 रुपये देना होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। हालांकि रेलवे की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।