बॉलीबुड के दबंग हीरो सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म भारत ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की स्टार कास्ट में अनुभवी अभिनेत्री कैटरीना कैफ की जोड़ी सलमान के साथ है वहीं इसमें अभिनेत्री दिशा पाटनी का अहम किरदार भी है। अपने अनुभवों को शेयर करते हुए दिशा कहती हैं कि वो भविष्य में सलमान खान के साथ काम नहीं कर सकती हैं। दिशा ने कहा- अली सर ने मुझे एक भूमिका के लिए बुलाया, जो स्पेशल अपीयरेंस से कहीं अधिक थी। मैंने उन्हें सुना और क्योंकि कैरेक्टर सलमान सर के साथ था तो मैंने हां कर दिया। ईमानदारी से कहूं तो, मुझे नहीं पता कि आगे कभी भी मुझे सलमान सर के साथ काम करने का मौका मिलेगा। यहां तक कि अली सर ने भी मुझे स्क्रिप्ट सुनाते हुए ये कहा। जब उनसे इसके पीछे का कारण पूछा, तो उन्होंने कहा, जाहिर है, हमारे बीच उम्र के अंतर के कारण। भारत में, ये स्वीकार्य है क्योंकि उस हिस्से में सलमान सर यंग एज में हैं। तो इसलिए ये ठीक था। वो अद्भुत इंसान हैं। बहुत मेहनती भी हैं। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। एक तरफ, भारत बहुत स्पेशल है क्योंकि मैंने इस तरह की फिल्म नहीं की है। इसलिए उन्हें लगता है कि सलमान के साथ दूसरा मौका नहीं मिल सकता है। दिशा सलमान के साथ काम करके बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा- मुझे अच्छा लग रहा है कि लोग मुझे और सलमान को साथ में देखेंगे। हमारे बीच की केमिस्ट्री गजब की है। मैं इसकी कभी उम्मीद नहीं की थी। सलमान के साथ सॉन्ग करके मैं बहुत लकी हूं। कोरिग्राफर और अली सर को धन्यवाद। फिल्म की बात करें तो दिशा पाटनी और सलमान के अलावा इस फिल्म में कटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है।
एंटरटेनमेंट
सलमान संग काम कर अभीभूत हैं दिशा