YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कोरोन पॉजिटिव पाये जाने के बाद मेमोरियल गोल्फ टूर्नामेंट से बाहर हुए रहम वुड्स की बराबरी नहीं कर पाये रहम

कोरोन पॉजिटिव पाये जाने के बाद मेमोरियल गोल्फ टूर्नामेंट से बाहर हुए रहम वुड्स की बराबरी नहीं कर पाये रहम

डबलिन । कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के कारण स्पेन के गोल्फर जॉन रहम मेमोरियल गोल्फ टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं। ऐसे में अब रहम के हाथ से वुड्स की बराबरी का अवसर निकल गया है। रहम तीसरे दौर के 18वें होल तक छह शॉट की बढ़त के साथ ही मेमोरियल गोल्फ टूर्नामेंट जीतकर वुड्स के करीब आ गये थे पर कोरोना वायरस के लिये संक्रमित पाये जाने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के साथ ही उनका यह सपना भी टूट गया है। रहम को टूर्नामेंट के दौरान ही बताया गया कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं, इसलिए अब टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पायेंगे। रहम ने पहले और दूसरे दौर में भी दमदार प्रदर्शन किया था पर कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये एक गये व्यक्ति के करीबी संपर्क में आने के कारण उन्हें इस शर्त पर खेलने की अनुमति दी गयी थी इस उन्हें हर दिन परीक्षण करवाना होगा। शुरुआत में उनका प्रत्येक परीक्षण नेगेटिव आया था पर दूसरे दौर के बाद उनके परीक्षण पॉजिटिव पाये गये ।''रहम तीसरे दौर के 18वें होल में खेल रहे थे तब पता चला कि उनका परीक्षण पॉजिटिव आया है। उन्होंने बयान जारी करके कहा, ''जीवन में ऐसी चीजें होती है। यह उन पलों में से एक है जहां आपको लगे झटके पर आपकी प्रतिक्रिया एक इंसान के रूप में बताती है कि आप किस प्रकार उसका सामना करते हैं। 
 

Related Posts