बालीवुड हीरो अनिल कपूर की बेटी और शानदार अभिनेत्री सोनम कपूर इन दिनों फैमिली के साथ लंदन में एंजॉय कर रही हैं। दरअसल, सोनम परिवार के साथ अपनी कजिन सिस्टर की शादी में शामिल होने लंदन पहुंची हैं। वेडिंग सेरेमनी से सोनम कई तस्वीरें शेयर चुकी हैं। अब सोनम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ नई तस्वीरें साझा की हैं। इनमें सोनम डिजाइनर ईमीलिया विकस्टीड की व्हाइट ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। सोनम का यह लुक हॉलीवुड से इंस्पायर है। बता दें सोनम के बैग की कीमत 2,6 लाख रुपये है।व्हाइट ड्रेस और ब्लैक बैग के साथ मिनिमल मेकअप में सोनम का यह लुक काफी स्टनिंग है।सोनम ने अपने इस लुक के साथ ब्लैक हेडगियर और ब्लैक ग्लव्ज भी कैरी किए हैं। सोनम ने इस मोनोक्रोम लुक को ब्लैक हैंड बैग के साथ कंप्लीट किया है।
एंटरटेनमेंट
सोनम फैमिली के साथ हैं लंदन में