मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फिल्म एवं टेलीविजन उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन बैठक के दौरान सरकार का सहयोग करने की अपील की ताकि महामारी पर काबू पाया जा सके।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, 'कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद राज्य में शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, अब संक्रमण के मामलों में कुछ कमी दर्ज की जा रही है और अनलॉक प्रक्रिया भी शुरू की गई है।'
उन्होंने कहा कि फिल्म एवं टीवी निर्माताओं को शूटिंग के दौरान कोविड-19 से बचाव संबंधी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने मनोरंजन जगत से अनलॉक प्रक्रिया के दौरान सरकार के साथ सहयोग करने को कहा।
रीजनल वेस्ट
फिल्म एवं टेलीविजन उद्योग के प्रतिनिधियों से ठाकरे ने सरकार का सहयोग करने की अपील की