छोटे परदे की मशहूर अभिनेत्री जैस्मिन भसीन का कहना है कि वह सुपरनेचुरल शो के हालिया कॉन्सेप्ट से इत्तेफाक नहीं रखती हैं। इसलिए उन्हें नहीं लगता कि वह कभी इस शैली में काम करेंगी। जैस्मिन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं कभी अलौकिक या थ्रिलर शो में काम करूंगी, क्योंकि मैं इस शैली से इत्तेफाक नहीं रखती हूं। मैं जिस तरह का काम कर रही हूं, उससे खुश हूं।" वर्तमान में वह सीरियल 'दिल तो हैप्पी जी' में हैप्पी मेहरा की भूमिका निभा रही हैं। 'दिल से दिल तक' की अभिनेत्री ने कहा, "जब आप किसी दैनिक सीरियल में काम करते हैं तो वह किरदार वास्तव में आपके साथ लंबे समय तक जिंदा रहता है। मेरे पिछले किरदार की अवधि लगभग डेढ़ साल थी और मुझे गुजराती लड़की के उस किरदार से पूरी तरह बाहर निकलना था, ताकि मैं पूरी तरह हैप्पी के रंग में ढल सकूं, जो असल में मेरी तरह है।"यहां बता दें कि इन दिनों अधिकांश चैनलों पर नागिन, डायन और चुड़ैल पर आधारित सीरियल बनाए जा रहे हैं। ये सीरियल्स टीआरपी चार्ट में भी हर हफ्ते अच्छा प्रदर्शन करते नजर आते हैं। 'नागिन 3' हो या 'नज़र' दर्शक इन सीरियल्स पर खूब प्यार बरसाते हैं।
एंटरटेनमेंट
हालिया कॉन्सेप्ट से इत्तेफाक नहीं रखती हैं जैस्मिन -'दिल तो हैप्पी जी' में काम कर रही अभिनेत्री