YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

ओलंपिक के लिए गोल औसत बेहतर बनाना होगा : लालरेमसियामी

ओलंपिक के लिए गोल औसत बेहतर बनाना होगा : लालरेमसियामी

बेंगलुरू । भारतीय महिला हॉकी टीम की फारवर्ड लालरेमसियामी ने कहा कि हाल के जर्मनी दौरे से उनकी टीम को काफी कुछ सीखने को मिला है जिसका लाभ आगामी ओलंपिक खेलों में मिलेगा। लालरेमसियामी ने कहा कि ओलंपिक खेलों को देखते हुए उनकी टीम को गोल औसत बेहतर करना होगा। जर्मनी के हाल के दौरे में भारतीय टीम का गोल औसत ठीक नहीं था। लालरेमसियामी ने कहा कि फरवरी-मार्च के जर्मनी दौरे से उन्हें अपनी कमजोरियों का पता लगाने में भी सहायता मिली है। लालेरेमसियामी ने कहा, ‘‘जर्मनी का दौरा हमारे लिये कठिन रहा पर हमने उस दौरे में जो चार मैच खेले उनमें हमें अपने खेल के बारे में कई बातें सीखने को मिली हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जर्मनी के दौरे में हमें गोल करने के अधिक मौके बनाने की जरूरत थी और इस साल हमारा ध्यान इसी पर रहेगा। यदि हम गोल करने के अधिक मौके बनाते हैं तो इससे हम निश्चित तौर पर अच्छी स्थिति में रहेंगे। ’’ लालरेमसियामी ने कहा कि वह इस साल भारतीय टीम की ओर से और बेहतर प्रदर्शन करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चार वर्षों से टीम में हूं और 2021 मेरे करियर में सबसे महत्वपूर्ण वर्ष है क्योंकि यह ओलंपिक वर्ष है। अभी तक मेरा करियर जैसे आगे बढ़ा है उससे मैं खुश हूं लेकिन मैं अब अधिक प्रभाव छोड़ना चाहती हूं।
 

Related Posts