
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने कहा है कि साउथेंपटन के मैदान पर होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल का हिस्सा होने एक अहम बात है और दोनो ही टीमें भारत और न्यूजीलैंड इसमें भाग लेने के लिए उत्साहित रहेंगी। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 18 जून से शुरू हो रहे साउथेम्प्टन के एजेस बाउल में डब्ल्यूटीसी के फाइनल में मुकाबला करेंगी। अगरकर ने कहा, यह एक बड़ी बात है। हर कोई किसी भी तरह से जीतने वाले व्यक्ति को याद करता है और यही इसे खास बनाता है। अगरकर ने यह भी कहा कि हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि फाइनल के लिए हालात कैसे होंगे पर उन्होंने कहा कि इस अहम मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा, हम अभी भी नहीं जानते कि हालात कैसे होते हैं पर मेरा मानना है कि इंग्लैंड में ड्यूक गेंद के हमेशा ही तेज गेंदबाजों को सहायता मिलती है। आप कल्पना नहीं कर सकते कि पिच बीच में बहुत शुष्क हो हो सकती है। इसलिए इसमें तेज गेंदबाज एक भूमिका निभाएंगे। जिस प्रकार का भारत का गेंदबाजी आक्रमण है आससे हमें जीत की उम्मीदें हैं।