बॉलीवुड स्टार रवीना टंडन सुपरहिट फिल्म केजीएफ के सीक्वल में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी। रवीना पिछले कुछ समय से अभिनय से दूर हैं। उल्लेखनीय है कि रवीना आखिरी बार ड्रामा थ्रिलर 'मातृ' में नजर आई थीं। कन्नड़ सुपरस्टार यश स्टारर केजीएफ को हाई बजट पीरियड ड्रामा माना जाता है। हाल ही में इंटरनेट पर ऐसी कई रिपोर्टें आईं कि अभिनेत्री रवीना टंडन एक और महत्वपूर्ण रोल निभाने जा रही हैं। इस सीक्वल से जुड़े एक सूत्र ने बताया रवीना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करने जा रही हैं और यह फिल्म के लिए काफी महत्वपूर्ण है। सूत्र ने आगे बताया कि शूटिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म निर्माता सीक्वल के पहले पार्ट से भी बड़ा बनाना चाहते हैं, जो कई भाषाओं में रिलीज हुई और हिट रही थी।