नई दिल्ली । शाओमी कंपनी ने रेडमी नोट 10 प्रो के दाम बढ़ा दिए हैं। इससे पहले अप्रैल में रेडमी नोट 10 को भी कंपनी ने महंगा कर दिया था। शाओमी ने रेडमी नोट 10 प्रो की कीमत में 500 रुपये का इजाफा कर दिया है। लेकिन स्टैंडर्ड वेरियंट के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। रेडमी नोट 10 प्रो का 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट अब 500 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 17,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
याद दिला दें कि रेडमी नोट 10 प्रो के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को देश में 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वेरियंट को डार्क नाइट, विंटेज ब्रॉन्ज़ और ग्लेशियल ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। रेडमी नोट 10 प्रो के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।इससे पहले अप्रैल के आखिर में शाओमी ने रेडमी नोट 10 के दोनों स्टोरेज वेरियंट के दाम 500 रुपये बढ़ा दिए थे। रेडमी नोट 10 सीरीज के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,499 रुपये है।
बात करें रेडमी नोट 10 की तो यह फोन शैडो ब्लैक, एक्वा ग्रीन और फ्रॉस्ट वाइट कलर में आता है। इसके 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 12,499 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 14,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं रेडमी नोट 10एस डीप ब्लू सी, फ्रॉस्ट वाइट और शैडो ब्लैक कलर में मिलता है और इसके 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 14,999 रुपये व 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 15,999 रुपये है। इसी तरह रेडमी नोट 10 सीरीज का सबसे प्रीमियम हैंडसेट रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 18,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 21,999 रुपये में खरीदने का मौका है।
बता दें कि शाओमी ने मार्च में अपनी रेडमी नोट 10 सीरीज भारत में लॉन्च की थी। इस सीरीज में शुरुआत में तीन फोन्स रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10 प्रो और रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स लॉन्च किए गए थे। करीब एक महीने बाद कंपनी ने इस सीरीज के चौथे स्मार्टफोन रेडमी नोट 10एस से पर्दा उठाया। इस सीरीज को लॉन्च हुए करीब दो महीने से ज्यादा का समय हो गया है।
इकॉनमी
महंगा हुआ रेडमी नोट 10 प्रो स्मार्टफोन -चाइनीज कंपनी ने दिया तगडा झटका