YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

एक साल बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी करेंगे एथलीट नीरज चोपड़ा 

एक साल बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी करेंगे एथलीट नीरज चोपड़ा 

लिस्बन । ओलंपिक तैयारियों के लिए पुर्तगाल पहुंचे भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 10 जून को यहां मीटिंग सिटी आफ लिस्बन प्रतियोगिता में भाग लेने के साथ ही एक साल बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी करेंगे। नीरज ने पिछले साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने के बाद से ही किसी भी प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया है। वह 10 जून को लिस्बन विश्वविद्यालय स्टेडियम में मीटिंग सिटी आफ लिस्बन प्रतियोगिता में भाग लेंगे
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरज के अन्य प्रतियोगिताओं में भी शामिल होने की संभावनाएं हैं। इसमें से एक 22 जून को स्वीडन में होने वाली कार्लस्टैंड ग्रां प्री भी है। 'लिस्बन में अभ्यास करने के साथ प्रतियोगिताओं में भी भाग ले पाने से नीरज को ओलंपिक में लाभ होगा। इस खिलाड़ी ने हाल ही में कहा था कि कोरोना के कारण लगे यात्रा प्रतिबंधों के कारण् प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पाने से उनकी ओलंपिक तैयारियां प्रभावित हो रही है। नीरज ने मार्च में पटियाला में इंडियन ग्रां प्री तीन में 88.07 मीटर भाला फेंककर स्वयं का ही राष्ट्रीय रिकार्ड बेहतर किया था। चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका के पोचेफ्सट्रूम में 87.86 मीटर भाला फेंककर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था।
 

Related Posts