अपने रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव के बावजूद भी कैटरीना कैफ और सलमान खान एक स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते हैं। दबंग खान कैटरीना के लिए आज भी उतने ही प्रोटेक्टिव हैं और उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर सलमान कैटरीना की मुसीबत के समय मदद करते नजर आए। खबरों के अनुसार दोनों सितारों को अपनी अपकमिंग फिल्म भारत के प्रमोशनल इवेंट में शरीक होना था। लेकिन कटरीना की टीम मौके पर समय पर नहीं पहुंच पाई, जिसकी वजह से उनका मेकअप बाकी रह गया। जब सलमान को यह बात पता चली, तो उन्होंने अपना पर्सनल मेकअप पर्सन कटरीना के पास भेज दिया था, ताकि वह तैयार हो सके। सलमान की इस मदद से यकीनन कैट को भी टेंशन से काफी राहत मिली होगी। बता दें कि फिल्म भारत दक्षिण कोरिअर फिल्म एन ओड टू माई फादर की हिंदी रीमेक है, जो 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान और कैटरीना के साथ ही दिशा पाटनी भी अहम रोल में नजर आएंगी।