YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव 

घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव 

नई दिल्ली  । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें घटीं हैं हालांकि भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मंगलवार को कोई बदलाव नहीं हुआ। इससे पहले लगातार दो दिनों तक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे। पेट्रोल जहां 28 पैसे,  वहीं डीजल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन दिल्ली के पंप पर पेट्रोल 95.31 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 86.22 रुपये प्रति लीटर पर था। 
दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है। पेट्रोल के दाम 95.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.22 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं। वहीं मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल 101.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.58 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।  इसके अलावा कोलकाता में भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े। पेट्रोल के दाम 95.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.07 रुपये प्रति लीटर पर है। चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम पहले की ही तरह हैं। पेट्रोल के दाम 96.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.07 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं। 
 

Related Posts