नई दिल्ली । दिग्गज ऑटो कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने कोरोना के खिलाफ जंग में दिल्ली सरकार की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। कंपनी की परोपकारी कार्यों से जुड़ी इकाई हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) ने राजधानी के अस्पतालों में वितरण के लिए आज 40 हाई फ्लो नेजल ऑक्सिजन मशीनें, 40 बीआईपैप मशीनें और 10 वेंटिलेटर सौंपे। ये मेडिकल उपकरण हुंडई मोटर इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कॉरपोरेट अफेयर्स) डीएस किम और डायरेक्टर (सेल्स, मार्केटिंग एंड सर्विस) तरुण गर्ग की उपस्थिति में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सौंपे गए।
हुंडई केयर्स 3.0 के तहत एचएमआईएल ने प्रोजेक्ट 'बैक टु लाइफ' की शुरुआत की है, जिसके तहत देश में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों एवं शहरों में तत्काल राहत के लिए अहम ऑक्सिजन उपकरणों की खरीद एवं आपूर्ति की प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है। कोविड-19 राहत की पहल हुंडई केयर्स 3.0 के तहत हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने अहम मेडिकल उपकरणों की खरीद एवं आपूर्ति तेज की है, साथ ही सर्वाधिक प्रभावित राज्यों तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, हरियाणा और नई दिल्ली के अस्पतालों में इन राहत सामग्रियों की जल्द पहुंच सुनिश्चित कर रही है।
रीजनल नार्थ
कोरोना के खिलाफ जंग में हुंडई ने बढ़ाया मदद का हाथ, दिल्ली को दिए चिकित्सा उपकरण