
दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के खिताबी मुकाबले में क्रिस ब्रॉड मैच रेफरी होंगे जबकि आईसीसी एलीट पैनल में शामिल रिचर्ड इलिंगवर्थ और माइकल गफ मैदानी अंपायर रहेंगे। इसके अलावा रिचर्ड केटलबोरो टीवी अंपायर जबकि एलेक्स व्हार्फ चौथे अंपायर होंगे। पहली बार हो रहा डब्ल्यूटीसी फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक साउथम्पटन में खेला जाएगा। आईसीसी के सीनियर मैनेजर (अंपायर और रेफरी) एड्रियन ग्रिफिथ ने कहा, ‘हमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए मैच अधिकारियों की एक अनुभवी टीम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’ उन्होंने कहा, ‘इस महामारी के समय ये इतना आसान नहीं था पर हम भाग्यशाली हैं कि हमने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए बेहतर अधिकारियों के एक समूह को चुना है।’ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए 23 जून को एक रिजर्व डे भी रखा गया है.। इसका उपयोग तभी होगा जबकि पांच दिन में खेल के पूरे ओवर नहीं हो सकेंगे। इसका फैसला मैच रेफरी करेगा। वहीं अगर मैच ड्रॉ या टाई होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।