YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

वनप्लस नोर्ड सीई 5जी होगा 10 जून को लॉन्च -फोन में होगा 64 एमपी कैमरा, विडियो टीजर से डिजाइन का खुलासा

वनप्लस नोर्ड सीई 5जी होगा 10 जून को लॉन्च -फोन में होगा 64 एमपी कैमरा, विडियो टीजर से डिजाइन का खुलासा


नई दिल्ली । भारत में वन प्लस कंपनी अपना नेक्स्ट जेन अफॉर्डबेल फोन वनप्लस नोर्द सीई 5जी लांच करने जा रही है। कंपनी इस फोन को आगामी 10 जून को लॉन्च करेगी। स्मार्टफोन को लेकर पहले ही लीक और खबरों में जानकारी सामने आ चुकी है। इस बीच, कंपनी ने फोन से जुड़े टीजर जारी करना शुरू कर दिया है। आज ऑफिशल वनप्लस नोर्द इंस्टाग्राम अकाउंट पर वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी का एक विडियो टीजर शेयर किया गया। विडियो से फोन के कैमरा डीटेल्स का खुलासा हुआ है। 
विडियो टीजर को वनप्लस नॉर्ड के ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर रिलीज किया गया। इस विडियो से आने वाले हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा, विडियो टीजर से फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने का पता चला है। फोन में रियर पैनल पर एलईडी प्लैश के साथ ऊपर की तरफ कोने में टॉप-लेफ्ट वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल मौजूद है। टीजर से फोन में आगे की तरफ कैमरा-कटआउट के लिए पंच-होल डिजाइन होगी।वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर हो सकता है। हैंडेसट में 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। 
लीक के मुताबिक, फोन में 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए जाएंगे। फोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर होने की उम्मीद है। हैंडसेट में डिस्प्ले पर सबसे ऊपर बांये कोने पर सेल्फी सेंसर दिया गया है। टीजर से डिवाइस के किसी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ।इससे पहले आई रिपोर्ट में पता चला था कि नॉर्ड सीई 5जी में 6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और पंच-होल कैमरा कटआउट डिजाइन दी जाएगी। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। पिछले फोन की तरह ही नए स्मार्टफोन को प्लास्टिक बॉडी के साथ दिए जाने की उम्मीद है। 
 

Related Posts