YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

गर्मी में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलाएगा 78 विशेष ट्रेनें

गर्मी में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलाएगा 78 विशेष ट्रेनें

 भारतीय रेलवे गर्मियों के मद्देनजर होो वाली छुट्टियों के चलते कई तेज और सुपर फास्ट रेलगाड़ियों में टिकट की समस्या को देखते हुए भारतीय रेलवे इस परेशानी से जूझ रहे लोगों के लिए 78 विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, अतिरिक्त भीड़ के चलते हमने एक अप्रैल से 78 विशेष रेलगाड़ियां शुरू की हैं। विशेष रेलगाड़ियां जुलाई तक 1,354 फेरे लगाएंगी। देशभर में करीब 1,200 रेलगाड़ियों में 10 से 12 लाख लोग प्रतिदिन सफर करते हैं। गाड़ियों के 5-7 घंटे से अधिक देरी से चलने के सवाल पर अधिकारी ने कहा कि रेलगाड़ियों को समय पर चलाना सबसे बड़ी चुनौती है।
अधिकारी ने कहा, अगर रेलगाड़ी लेट हो जाती है तो वह लेट ही रहती है, क्योंकि रेल यातायात पर पहले से ही दूसरी रेलगाड़ी का कब्जा होता है। अधिकारी ने यह भी कहा कि कभी-कभी मुख्य एक्सप्रेस ट्रेनों के 5-6 घंटे से अधिक लेट होने पर विशेष रेलगाड़ियों को रोक कर, उन्हें प्राथमिकता दी जाती है। अधिकारी ने कहा, लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं कि विशेष रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय पर चलें।

Related Posts