
दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिष्द (आईसीसी) की टेस्ट ऑलराउंडरों की रैकिंग में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। जडेजा के 386 अंक हैं। वहीं स्टोक्स 385 अंक लेकर साथ तीसरे नंबर पर खिसक गये हैं। भारत के आर अश्विन ऑलराउंडर रैंकिंग में चौथे नंबर पर बरकरार हैं। उनके 353 अंक हैं। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर नंबर एक पर पहुंच गये हैं।
वहीं गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। अश्विन के 850 अंक हैं। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस बरकारार हैं। उनके 908 अंक हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को भी इसमें फायदा हुआ है। साउदी इसी के साथ ही गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पहले वो 6 वें नंबर पर थे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन से उन्हें तीन पायदान का लाभ मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में साउदी ने सात विकेट लिए थे। उनके 838 अंक हैं। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के नील वैगनर जबकि पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस छठे नंबर पर हैं।