मुंबई, । रेलवे ने निम्मलिखित स्पेशल ट्रेनों की सेवा को पुनः बहाल करने का निर्णय लिया है ,विवरण निम्नानुसार है:-
1) ट्रेन संख्या 03260 सीएसएमटी-पटना द्वि-साप्ताहिक स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिनांक 15.6.2021 से 02.7.2021 तक प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को रवाना होगी। ट्रेन संख्या 03259 पटना-सीएसएमटी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल पटना से दिनांक 13.6.2021 से 30.6.2021 तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को रवाना होगी।
2) ट्रेन संख्या 02263 पुणे-हज़रत निजामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल पुणे दिनांक 15.6.2021 से अगली सूचना मिलने तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रवाना होगी। ट्रेन संख्या 02264 हज़रत निजामुद्दीन-पुणे द्वि-साप्ताहिक स्पेशल हजरत निजामुद्दीन से दिनांक 14.6.2021 से अगली सूचना मिलने तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को रवाना होगी।
नोट: इन ट्रेनों के रूट, समय और ठहराव (स्टॉपेज) में कोई बदलाव नहीं है। विस्तृत ठहराव और समय की जानकारी के लिए कृपया डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इन्क्वारी इंडियनरेल.जीओवी.इन देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। इन स्पेशल ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की सलाह दी जाती है।
रीजनल वेस्ट
सीएसएमटी-पटना और पुणे-हज़रत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेनों की सेवा बहाल