नई दिल्ली । किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार की आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने कृषि उपज की सरकारी खरीद और सीजन 2021-22 के लिए सभी खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी को मंज़ूरी दे दी है। सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 72 रुपया प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है, जबकि तूर (अरहर) और उड़द के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 300 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1968 रु./क्विंटल से बढाकर 1940 रु./क्विंटल कर दिया है यानी 72 रुपये/क्विंटल की बढ़ोतरी। मूंगफली न्यूनतम समर्थन मूल्य 275 रु./क्विंटल और तिल का 452 रुपये/क्विंटल बढ़ाया गया है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, 'नरेंद्र मोदी सरकार देश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे देश के करोड़ों किसानों को लाभ मिलेगा।' तोमर ने प्रदर्शन कर रहे किसानों से बातचीत शुरू करने संबंधी सवाल पर कहा, 'किसान जब भी चर्चा के लिए तैयार होंगे, सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार है।'
इकॉनमी
सीजन 2021-22 के लिए सभी खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी को मंज़ूरी