नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.5 फीसदी से भी कम हो गई है। पिछले 24 घंटे में यहाँ कोरोना के 337 नए मामले सामने आए। इस अवधि में कोरोना संक्रमण के कारण 36 लोगों को जान गंवानी पड़ी। 36 लोगों की मौत को मिलाकर दिल्ली में अब तक कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,704 तक पहुंच गया है। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4511 है। 23 मार्च के बाद यह सबसे कम है, 23 मार्च को यह संख्या 4411 थी। 24 घण्टे में आए 337 केस को मिलाकर दिल्ली में कोरोना केसों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,30,128 तक पहुंच गया है।
होम आइसोलेशन में 1555 मरीज हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 0।31 फीसदी हो गयी है, 11 मार्च को भी यह दर 0।31 फीसदी थी। यहाँ रिकवरी रेट बढ़कर 97.95 फीसदी हुआ, इससे पहले 13 मार्च को रिकवरी रेट 97.95 फीसदी था।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.5 फीसदी से भी कम,337 नए मामले सामने आए