YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

थाने में वीडियो बनाने पर पुलिसकर्मियों को कारण बताओ नोटिस

थाने में वीडियो बनाने पर पुलिसकर्मियों को कारण बताओ नोटिस

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के माडल टाउन थाने में तैनात महिला हेडकांस्टेबल को वर्दी में सहकर्मी कांस्टेबल के साथ वीडियो बनाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब नहीं देने पर निंदा पत्र भी दिया जाएगा। दरअसल माडल टाउन थाने में तैनात हेडकांस्टेबल शशि और कांस्टेबल विवेक माथुर का डांस एवं गाने का वीडियो वायरल हो रहा था। इस वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी थाना परिसर में वर्दी पहने हुए नजर आ रहे थे। जांच में सामने आया है कि विवेक ने अपना यूट्यूब चैनल भी बनाया हुआहै। इस मामले की जानकारी होने पर डीसीपी उषा रंगनानी ने सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि दोनों कोविड प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए मास्क भी नहीं पहना है और सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन नहीं किया गया है। दोनों का यह कृत्य उनका गैरपेशेवर रवैया प्रदर्शित करता है। अपने सरकारी दायित्वों को निभाने में लापरवाही बरतने कारण यह नोटिस दिया गया है जिसका जवाब देने के लिए 15 दिन का समय निर्धारितकिया गया है।

Related Posts