नई दिल्ली । चीन की खेलों की पोशाक निर्माता कंपनी ली निंग से 'जनभावनाओं का सम्मान' करते हुए करार तोड़ने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने उम्मीद जताई है कि वह इस महीने के आखिर तक अपने ओलंपिक खिलाड़ी समूह के लिए नया किट प्रायोजक खोजने में सफल हो जाएगा। आईओए ने मंगलवार को ली निंग को अपने आधिकारिक किट प्रायोजक से हटाने के बाद कहा था कि भारतीय खिलाड़ी 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों में बिना ब्रांड वाली पोशाक पहनकर उतरेंगे। लेकिन बुधवार को आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि सीमित समय में नए प्रायोजक की तलाश जारी है।
बत्रा ने कहा नए प्रायोजक की तलाश की प्रक्रिया प्रगति पर है लेकिन हमारे पास बहुत कम समय बचा है। हम किसी पर भी दबाव नहीं बनाना चाहते और उन्हें दबाव में नहीं लाना चाहते हैं। यह आपसी सहमति से होना चाहिए। उन्होंने कहा इस माह के आखिर तक फैसला कर लेंगे कि हमारे खिलाड़ी बिना ब्रांड वाली पोशाक पहनकर जाएंगे या नहीं। पोशाक तैयार हैं और उन्हें जल्द से जल्द हमारे खिलाड़ियों को सौंपना होगा। आईओए ने पिछले सप्ताह खेल मंत्री कीरेन रीजीजू की मौजूदगी में ली निंग की डिजाइन की गई ओलंपिक किट का अनावरण किया था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी, क्योंकि पिछले साल लद्दाख में सैन्य संघर्ष के बाद चीनी कंपनियों का विरोध किया जा रहा है। पता चला है कि इसके बाद खेल मंत्री ने आईओए को कंपनी से नाता तोड़ने की सलाह दी।
इकॉनमी
चीनी पोशाक निर्माता कंपनी ली निंग से नाता तोड़ने के बाद नए प्रायोजक की तलाश में जुटा आईओए