नेपाल के पर्यटन विभाग की निदेशक मीरा आचार्य के अनुसार मंगलवार की सुबह कुलिस ने सोमवार सुबह एवरेस्ट फतह किया था। नीचे उतरने के दौरान शाम को 30000 फुट की ऊंचाई पर स्थित कैंप में उसकी अचानक मौत हो गई। एवरेस्ट की चोटी में सफल चढ़ाई के साथ ही कुलिस सभी महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों को फतह करने वाली 7 समिट क्लब में शामिल हो गए थे ।
एवरेस्ट पर भारी भीड़ के कारण भारतीय पर्वतारोही अमीषा चौहान की जिंदगी खतरे में पड़ गई है। उन्हें बचाने के लिए काठमांडू के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
वर्ल्ड
एवरेस्ट में एक और पर्वतारोही की मौत