YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 हरियाणा में हर खेत होगा स्वस्थ, 25 लाख एकड़ कृषि भूमि की इस साल होगी मृदा जांच -सॉयल हैल्थ कार्ड में खेत की मिट्टी में मौजूद पोषक तत्वों संबंधी जानकारी होगी अंकित 

 हरियाणा में हर खेत होगा स्वस्थ, 25 लाख एकड़ कृषि भूमि की इस साल होगी मृदा जांच -सॉयल हैल्थ कार्ड में खेत की मिट्टी में मौजूद पोषक तत्वों संबंधी जानकारी होगी अंकित 

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चालू वित वर्ष में 25 लाख एकड़ भूमि की मिट्टी जांच करने के निर्देश दिए हैं ताकि हर खेत स्वस्थ खेत हो। किसानों के हित में मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में भी इस सम्बंध में घोषणा की थी। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें प्रदेश की प्रत्येक एकड़ कृषि भूमि की जांच कर सॉयल हैल्थ कार्ड बनाने हैं ताकि किसान अनावश्यक फर्टीलाईजर के इस्तेमाल से बचें। यह किसानों के लिए भी लाभदायक होगा। मुख्यमंत्री ने कृषि  अधिकारियों को वर्ष भर का कैलेण्डर बनाने के भी निर्देश दिए जिसमें मिट्टी जांच, किसान सभा और प्रदर्शनी आदि के माध्यम से किसानों को जागरूक करने की तिथियां निर्धारित हों। मुख्यमंत्री ने इस योजना में प्रदेश की 75 लाख एकड़ कृषि भूमि की मिट्टी जांच का कार्य तीन साल में पूरा करने के निर्देश दिए। 
  मुख्यमंत्री ने कहा कि सॉयल हैल्थ कार्ड में खेत की मिट्टी में मौजूद पोषक तत्वों संबंधी जानकारी विस्तार से अंकित होगी। इसमें सॉयल फर्टिलिटी, नाईट्रोजन, ऑर्गेनिक कार्बन, जिंक और फासफोरस आदि की मात्रा के संबंध में जानकारी शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि कार्ड बनाने के बाद इसका उपयोग कैसे करना है इसके लिए किसानों को जागरूक करने की योजना बनाएं। हैल्थ कार्ड में यह जानकारी भी उपलब्ध रहेगी कि किस एकड़ में कौन से पोषक तत्वों की कमी है और उनकी कमी पूरी करके किसान कौन सी फसल की बिजाई से ज्यादा लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि हर गांव का सॉयल फर्टिलिटी मैप भी इस जांच से तैयार होगा जिससे किसानों को परामर्श देने में भी सुविधा रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत सैम्पल एकत्र करने और लैब में जांच के काम में कालेज एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को लगाया जाएगा। इससे विद्यार्थी लर्निंग के साथ अर्निंग भी कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस गांव से सैम्पल एकत्र किए जाने हैं, वहां उसी गांव के विद्यार्थियों को यह कार्य दिया जाएगा। अपने गांव के सैम्पल एकत्र करने और जांच करने के काम को विद्यार्थी न केवल रुचि के साथ करेंगे बल्कि इससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा। इस योजना में किसान मित्र भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगें। किसान मित्रों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
 

Related Posts