नई दिल्ली । कृषि और इससे संबंधित उत्पादों का निर्यात पिछले एक साल में 17% से ज्यादा बढ़ा है। पहली बार आम की टॉप वैरायटी को बहरीन और साउथ कोरिया जैसे देश भेजा जा रहा है।
ज्ञात रहे कि कोरोना संकट ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है और कई अहम् सेक्टर इसके असर से अब भी जूझ रहे हैं लेकिन कोरोना के इस कहर के बीच कृषि उत्पादों के निर्यात में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज़ हुई है। गुरुवार को वाणिज्य सचिव अनिल बधावन ने आंकड़े सार्वजनिक करते हुए कहा, 'कृषि उत्पाद की निर्यात बढ़ा है। कृषि और उससे जुड़े उत्पाद का निर्यात 2020-2021 में 41.25 बिलियन डॉलर पहुंच गया है। यह 2019-20 के मुकाबले 17.34% ज्यादा है।
इकॉनमी
कृषि और इससे संबंधित उत्पादों का निर्यात पिछले एक साल में 17% से ज्यादा बढ़ा