नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी शाओमी इस महीने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 11 लाइट लॉन्च करने वाली है। भारत में एमआई11 सीरीज का यह बजट फोन 5जी के साथ ही 4जी वेरिएंट में भी होगा। लॉन्च से पहले ही एमआई 11 लाइट की स्पेसिफिकेशन डीटेल्स लीक हो गई है। इस बीच शाओमी एमआई 11 लाइट 4जी की कीमत भी लीक हो गई है।
बीते शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने एमआई 11 लाइट लॉन्च की हिंट दी थी। खबर आ रही है कि इस फोन के 4जी वेरिएंट में बेस मॉडल को भारत में करीब 25000 रुपये के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। एमआई 11 लाइट को भारत में 3 वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है, जो कि 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ ही 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में है। अब पता चला है कि शाओमी एमआई 11 लाइट 4जी वेरिएंट भी भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत करीब 25000 रुपये होगी। वहीं शाओमी एमआई 11 लाइट 5जी को 30 हजार रुपये से ज्यादा कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा। शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन एमआई लाइट 4जी की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का अमोले डिस्प्ले है, जो कि एफएचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ होगा।
एचडीआर10+ सपोर्ट वाले इस फोन का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90एचझेड है। एंड्रायड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 732जी एसओसी प्रोसेसर लगा है। शाओमी के इस फोन में 4,200 एमएएच की बैटरी होगी, जो कि 33वॉट रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी। ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शन में इस फोन को साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पेश किया जाएगा।एमआई 11 लाइट के कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सलल फ्रंट कैमरा के साथ ही 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है।
इकॉनमी
एमआई 11 लाइट लॉन्च करने की तैयारी में शाओमी - स्मार्टफोन 5जी के साथ ही 4जी वेरिएंट में भी होगा