नई दिल्ली । घरेलू बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी की वायदा कीमत में तेजी आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.15 फीसदी बढ़कर 49,275 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी वायदा 0.5 फीसदी बढ़कर 72,357 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सप्ताह पांच माह के उच्च स्तर, 49,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचने के बाद सोने में गिरावट आई है। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम से करीब सात हजार रुपए नीचे है। कमजोर अमेरिकी डॉलर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 1,900 डॉलर प्रति औंस के करीब सपाट रहा। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.5 फीसदी बढ़कर 28.10 डॉलर प्रति औंस पर थी और प्लैटिनम 1,151.47 डॉलर पर रहा।
इकॉनमी
सोना महंगा, चांदी 72 हजार के पार