
मंदसौर के गणेश वाटिका के पास अमृत रिफाइनरी के मालिक के घर आज बुधवार की सुबह आयकर विभाग की टीम पहुंची। बाराती बनकर पहुंची आयकर की टीम को पहले तो लोग उन्हें रास्ता भटके बाराती समझते रहे, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपनी पहचान बताई सबके होश उड़ गए। आयकर विभाग की टीम ने अपनी गाड़ियों पर बारात के स्टीकर लगा रखे थे। आईटी की अलग-अलग टीम नीमच की धानुका इंडस्ट्री और जावरा की अंबिका रिफाइनरी पर भी कार्रवाई की। नीमच में जमुनियाकला इलाके में तेल की बड़ी धानुका रिफाइनरी है। जानकारी के मुताबिक यहां पहले भी आयकर का छापा पड़ चुका है, जिसमें कई गडबडियों को खुलासा हुआ था।