मुंबई । घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ ही अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में यह उछाल दुनिया भर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों के कारण आया है। दिन भर के कारोबार के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 52,641.53 अंक के अपने रिकॉर्डस्तर तक पहुंचने के बाद 174.29 अंक करीब 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 52,474.76 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 61.60 अंक तकरीबन 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ ही 15,799.35 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा। सेंसेक्स की कंपनियों में डॉ. रेड्डीज का शेयर सबसे अधिक तीन फीसदी से ज्यादा ऊपर आया। वहीं पावरग्रिड, टीसीएस, एचसीएल टेक, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी उछले हैं।
वहीं दूसरी ओर एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनवर्स और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट रही। जानकारों के अनुसार स्थानीय बाजारों में बढ़त का सिलसिला जारी रहने से निफ्टी और सेंसेक्स अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। इसके साथ ही आईटी, धातु के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के जोरदार लाभ से भी बाजार को सहयोग मिला। आर्थिक गतिविधियों में सुधार तथा सरकार की ओर से चालू वित्त वर्ष के लिए पूंजीगत व्यय कार्यक्रम को शुरू करने के संकेत से बाजार में निवेशकों का उत्साह बढ़ा है।
इससे पहले सुबह रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंक की बढ़त के साथ 52,578.07 के स्तर पर पहुंच गया। बाद में 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 241.05 अंक बढ़कर 52,541.52 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 72 अंक बढ़कर 15,809.75 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो फीसदी की तेजी पावरग्रिड में हुई। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, सन फार्मा, इंफोसिस और एचडीएफसी में भी बढ़त रही। दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, एचयूएल, बजाज फाइनेंस, टाइटन और टेक महिंद्रा लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
इकॉनमी
शेयर बाजार में तेजी बरकरार सेंसेक्स और निफ्टी सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद