YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

सीरिया में आईएस में शामिल पुत्र की भारत वापसी के लिए परिजनों की पुलिस से गुहार

 सीरिया में आईएस में शामिल पुत्र की भारत वापसी के लिए परिजनों की पुलिस से गुहार

 कट्टर आतंकवाद के शिकार सीरिया में एक कश्मीरी युवक आतंकी संगठन आईएस में शामिल हो गया है उसकी घर वापसी के लिए उसके परिजनों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और दूसरी एजेंसियों से मदद की गुहार लगाई हैं। माना जा रहा है कि कश्मीरी युवक आदिल अहमद वाडा आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो गया था और फिलहाल वह सीरिया में यूएस सेना की कैद में है। यहां इस साल मार्च महीने में कई आईएस आतंकियों ने सरेंडर किया था। यह भी बताया जा रहा है कि आदिल ने 25 मार्च को एक ऑडियो संदेश के माध्यम से श्रीनगर के जवाहर नगर इलाके में स्थित अपने परिवार से आखिरी बार बात की थी। इसके बाद परिवार ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और दूसरी एजेंसियों से अपने बेटे की वापसी के लिए मदद मांगी थी। उन्होंने राज्यपाल सत्यपाल मलिक के साथ मुलाकात का वक्त भी मांगा था लेकिन अथॉरिटी ने कथित तौर पर परिवारवालों से कहा कि दिल्ली में नई सरकार के कार्यभार संभालते ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
आदिल ने अपने परिवार को बताया कि वह 1500 से अधिक आईएस लड़ाकुओं के साथ है। इस साल में मार्च में सीरिया में यूएस की सेना ने उन्हें कस्टडी में ले लिया था और उनके परिवारों को भी मिलने से रोक दिया गया था। आदिल ने ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया था और यह माना जा रहा है कि 2013 में वह आईएस में शामिल हो गया था। उसने अपने परिवार को गलत बताया था कि उसे ऑस्ट्रेलिया, कतर और दुबई में काफी मशक्कत करने के बाद आखिरकार तुर्की में एक एनजीओ में नौकरी मिल गई है। आदिल के पिता फयाज अहमद अपने बेटे से 25 मार्च तक संपर्क में थे। उन्होंने बताया, 'उन्हें यूएस की सेना ने घेर लिया था और सरेंडर करने के लिए कहा था। इसके बाद उन्होंने इस्तिखारा (मुस्लिम प्रार्थना) किया और अपने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण करने का फैसला किया। उनके ग्रुप में महिलाएं और बच्चे भी थे।'
फयाज ने बताया कि कुछ दिनों बाद उनके बेटे से संपर्क टूट गया। आदिल ने अपने परिवार को बताया कि यूएस सेना ने उनसे वादा किया था कि अगर वह सरेंडर करते हैं तो उन्हें उनके परिवार के पास भेज दिया जाएगा। आदिल के पिता ने बताया, 'आदिल का पांच साल का बेटा उसके कस्टडी में लिए जाने से पहले ही मर गया था। उन्होंने कहा, 'शायद यात्रा के दौरान बच्चे को पर्याप्त भोजन नहीं मिल सका और संभवत: बेहद घुटन के चलते उसकी मौत हो गई।' आदिल ने सीरिया में एक डच नागरिक से शादी की थी। आदिल के पिता ने कहा, 'हम उसके साथ संपर्क में थे लेकिन अब वे लोग जेल में है, संभवत: सीरिया में यूएस बेस में उन्हें रखा गया होगा। महिलाओं और बच्चों को अलग-अलग रिफ्यूजी कैंप में रखा गया है। उसकी पत्नी भी रिफ्यूजी कैंप में है और आदिल अपना संदेश उस तक पहुंचाने के लिए गुहार लगा रहा था ताकि वह उसके परिवार को सूचित कर सके।' 

Related Posts