दुनिया की टॉप एजेंसी गार्टनर ने 2019 के पहले 3 महीने के लिए दुनियाभर में मोबाइल बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इनमें सैमसंग थोड़ी गिरावट के बाद भी नंबर वन पर है लेकिन चीनी मोबाइल कंपनी ने हुआवे ने अमेरिकी कंपनी एप्पल को पछाड़कर दूसरा नंबर हासिल कर लिया है। लेकिन अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के प्रतिबंधों के बावजूद हुआवे के लिए अब चीन के बाहर बिजनस करना काफी मुश्किल होगा। आंकड़े बताते हैं कि इन 3 महीनों में 2018 में हुआवे 10 फीसदी हिस्से के साथ नंबर तीन पर थी। जबकि एप्पल करीब 14.1 प्रतिशत के साथ दूसरे पर। लेकिन 2019 में इस दौरान हुआवे का मार्केट शेयर 15 फीसदी के करीब पहुंच गया। जबकि एप्पल का सिमटकर 11.9 के साथ तीसरे नंबर पर आ गई। सीनियर रिसर्च डायरेक्टर अंशुल गुप्ता कहते हैं कि गूगल एप और सर्विसेज अगर हुआवे के फोन से हटा दी जाएंगी तो इसका असर उसके इंटरनैशनल बिजनस पर पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि यह उसके ग्लोबल कारोबार का आधा है। इसके साथ ही ग्राहकों में भी कमी आएगी। इससे भविष्य में हुआवे की ग्रोथ घटेगी। एक और रोमांचक मुकाबला पांचवें नंबर पर चल रहा है। गार्टनर का कहना है कि वीवो ने इसबार शाओमी के पीछे छोड़ते हुए पांचवां नंबर हासिल कर लिया है। इस बार वीवो का मार्केट शेयर 7.3 फीसदी दिखाया गया है जो पिछले साल 6.1 था। ओपो चौथे नंबर पर है। सैमसंग मामूली गिरावट के बाद भी नंबर एक पर है। गार्टनर के अंशुल गुप्ता का कहना है कि सैमसंग ने ए, जे और एम सीरीज से खुद को मजबूत बनाने की कोशिश की है लेकिन इस बार चाइनीज कंपनियों के तेवरों का असर दिखा है।
इकॉनमी
बैन से पहले हुआवे ने एप्पल को पछाड़ा, सैमसंग अब भी आगे