नई दिल्ली। वनप्लस नोर्ड सीई 5जी हैंडसेट को यूरोपीय और भारतीय मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। वनप्लस कंपनी इस 5जी स्मार्टफोन को आगामी 10 जून को लॉन्च करने जा रही है। अब लॉन्च से पहले हैंडसेट की कीमत का खुलासा हुआ है। लॉन्च से पहले, ब्रैंड ने फोन के रियर पैनल के डिजाइन का खुलासा किया है।फोन में वर्टिकल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4500 एमएएच बैटरी दी गई है। एचडीएफसी बैंक के ऑफिशल डॉक्युमेंट से खुलासा हुआ है कि वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी ग्राहकों को कैशबैक भी ऑफर किया जाएगा। डॉक्युमेंट से पता चला है कि फोन 22,999 रुपये (315 डॉलर) में मिलेगा। हैंडसेट खरीदने पर 1 हजार रुपये कैशबैक मिलेगा। बता दें कि नए वनप्लस नॉर्ड के प्री-ऑर्डर 11 जून से शुरू होंगे और 16 जून से सेल की शुरुआत होगी। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 2,699 रुपये (37 डॉलर) की गुडीज फ्री मिलेंगी। नीचे दी गई तस्वीर को देखने पर पता चलता है कि ब्लू कलर वाले वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी में एक वर्टिकल ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वनप्लस के एक दूसरे टीजर से खुलासा हुआ है कि स्क्रीन पर सबसे ऊपर बांये कोने में पंच-होल दिया जाएगा।पोस्टर से पुष्टि होती है कि फोन में 4000 एमएएच बैटरी होगी। बैटरी 30T वार्प चार्ज टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है। पिछली रिपोर्ट्स से खुलासा हुआ है कि वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी में 6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन से लैस है। फोन में स्नैपड्रैगन 750जी मोबाइल प्लैटफॉर्म दिया गया है।
हैंडसेट में 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। नए वनप्लस नॉर्ड में 12 जीबी रैम भी होने की उम्मीद है। वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर होंगे। सेल्फी के लिए वनप्लस के इस फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस को ऐंड्रॉयड 11 ओएस के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इससे पहले टीजर के जरिए पुष्टि कर चुकी है कि फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स होंगे।
इकॉनमी
वनप्लस नोर्ड सीई 5जी 10 को होगा लॉन्च -कीमत लॉन्च से पहले चली पता, हुआ डिजाइन का खुलासा