YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

दुनिया की सबसे फास्ट कार टेस्ला मॉडल एस प्लेड की डिलीवरी शुरू

दुनिया की सबसे फास्ट कार टेस्ला मॉडल एस प्लेड की डिलीवरी शुरू


नई दिल्ली । दु‎निया की सबसे तेज कार टेस्ला मॉडल एस प्लेड डिलीवरी शुरू हो गई है। लॉन्च पहले 3 जून को होने वाला था, लेकिन सप्लाई में आ रही दिक्कतों की वजह से इसे टालना पड़ा। आपको बता दें कि टेस्ला मॉडल एस प्लेड 1,020 हॉर्सपावर जेनरेट करने में सक्षम है जिससे ये महज 2 सेकंड से भी कम समय में 0 से 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में पूरी तरह से सक्षम है। यह पोर्श से भी तेज दौड़ सकती है। नई मॉडल एस के एक्सटीरियर में कुछ मामूली अपडेट्स दिए गए हैं। इसमें आपको एक स्टैंडर्ड लार्ज ग्लास रूफ भी मिलती है लेकिन इस कार का जो सबसे जरूरी बदलाव है वो इसके इंटीरियर में देखने को मिलता है। इस कार में टेस्ला मॉडल 3 और मॉडल वाय की तरह ही पोट्रेट टचस्क्रीन भी देखने को मिलती है। इसके साथ ही कार में अंग्रेजी के यू अक्षर के आकार का बटरफ्लाई स्टीयरिंग व्हील लगाया गया है। कार के टर्न इंडिकेटर अब स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल से एक्सेस किए जाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कार के के सेंटर कंसोल के पीछे रियर सीट पैसेंजर्स के लिए भी एक स्क्रीन दी गई है। टेस्ला मॉडल एस प्लेड 19 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। हालांकि ग्राहकों को 21 इंच के व्हील्स का भी ऑप्शन मिलता है। रेंज 627 किलोमीटर हो सकती है।
 

Related Posts