YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

व्हाटसऐप एंड-टू एंड इंक्रीप्टेड बैकअप ऑप्शन शामिल करेगी  -फीचर की टेस्टिंग पर चल रहा है काम 

व्हाटसऐप एंड-टू एंड इंक्रीप्टेड बैकअप ऑप्शन शामिल करेगी  -फीचर की टेस्टिंग पर चल रहा है काम 

नई दिल्ली । अब जल्द ही व्हाटसऐप एंड-टू एंड इंक्रीप्टेड बैकअप ऑप्शन शामिल करने वाली है। इस फीचर की टेस्टिंग पर काम चल रहा है। इस फीचर के आने के बाद आपकी व्हाटसऐप चैट पहले से ज्यादा सेफ हो जाएगी। रिपोर्ट कि माने तो व्हाटसऐप चैट को सेफ रखने के लिए कंपनी 64-डिजिट एन्क्रिप्शन टेकनीक का यूज कर रही है। व्हाटसऐप  चैट बैकअप को एन्क्रिप्ट करने के लिए कंपनी हेक्साडेसिमल का उपयोग करना चाहता है। यह सुविधा उपयोगकर्ताओं के चैट बैकअप को गूगल ड्राइव पर पासवर्ड के साथ सुरक्षित रखेगी जिससे प फेसबुक, व्हाटसऐप, गूगल या एप्पल के साथ शेयर नहीं किया जाएगा। जब यूजर किसी डिवाइस पर व्हाटसऐप को रिस्टोर करता है तो इसे डिक्रिप्ट करने के लिए रजिस्टर्ड पासकोड टाइप करने के लिए कहा जाएगा। कोई भी इसका कंटेंट नहीं देख सकता है, क्योंकि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन इसे अनऑथराइज्ड एक्सेस से दूर करता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप पासवर्ड खो देते हैं या भूल जाते हैं तो व्हाटसऐप एन्क्रिप्टेड एंड-टू-एंड बैकअप को रिस्टोर करने में आपकी मदद कर सकता है। व्हाटसऐप एक रिकवरी की बनाएगा, जब आप पासवर्ड खो देंगे या भूल जाएंगे तो आप उस रिकवरी की का यूज कर अपने बैकअप को रिस्टोर कर लेंगे। बता दें ‎कि व्हाटसऐप यूजर अपनी चैट, वी‎डियो और फोटोज को लेकर काफी सजग रहते हैं. ऐसे में एंड-टू एंड इंक्रीप्टेड उनके लिए काफी उपयोगी रहा है। लेकिन अब व्हाटसऐप यूजर की चैट को और भी सेफ रखेगा।
 

Related Posts