नई दिल्ली। दिल्ली के लाजपत नगर में शनिवार को भीषण आग लगने से बड़ी-बड़ी कंपनियों की दुकानें चपेट में आ गई हैं। अब तक मौके पर 26 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं जो आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। इस हादसे में अभी किसी व्यक्ति के चपेट में आने की कोई खबर नहीं है। आग की चपेट में आने वाली कुछ के नाम बटला हैंडलूम, संगम साड़ी, रेमंड रिटेल हैं।
फायर ब्रिगेड द्वारा लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आगे के चलते पूरे इलाके में धुआं-धुआं हो गया है। ऊपर से तेज हवाए चल रही हैं जिसके चलते आग भी लगातार बढ़ती जा रही है। आग के कारण दुकानों के अंदर पड़ा करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लाजपत नगर में लगी आग पर बयान दिया है। सीएम केजरीवाल ने कहा है दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं, राहत और बचाव का काम जारी है। स्थिति पर मैं लगातार नजर बनाए हुआ हूं और दमकल विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार सम्पर्क में हूं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में लाजपत नगर की दुकानों में लगी आग -मौके पर 26 फायर ब्रिगेड गाड़ियां, करोड़ों का सामान खाक