YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

दतिया जल उपभोक्ता संथाओं के निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री आरपीएस जादौन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी दतिया, सेवढ़ा, भाण्ड़ेर को निर्वाचन अधिकारी तैनात

दतिया जल उपभोक्ता संथाओं के निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री आरपीएस जादौन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी दतिया, सेवढ़ा, भाण्ड़ेर को निर्वाचन अधिकारी तैनात

  जल उपभोक्ता संथाओं के निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री आरपीएस जादौन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी दतिया, सेवढ़ा, भाण्ड़ेर को निर्वाचन अधिकारी तैनात किया गया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी के लिए तहसील दतिया में एसडीओ जल संसाधन श्री वीडी गुप्ता, श्री चेतन चैहान व श्रीमती सोनम वाजपेयी रहेगी। दतिया की जिन जल उपभोक्ता संथाओं में निर्वाचन होना है उनमें तगा, परासरी, लेतरा, महुआ, बुहारा प्रथम व द्धितीय, कामद, पठरा, उपरांय, खिरियाखोंदस, कुआंखेड़ी, दुरसड़ा, कम्हर्रा, मंगलपुर, बसवाहा, रेड़ा, नदाई बदनपुर, सिंधवारी, राधापुर, अकोला, भागौर, अगोरा, मकौनी, कांसना, खैरी, बसई, बहरूका संथाओं के नाम शमिल है।     तहसील इन्दरगढ़ में अनुविभागीय अधिकारी निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रथारी तहसीलदार इन्दरगढ़, श्री एनपी दिवौलिया उपयंत्री, एसडीओ श्री आरएन शर्मा रहेंगे। इस तहसील में रमदेवा, धीरपुरा, मुरगंवा, ऊॅचिया, ररूआ, बरगुंवा, उचाड़, सिलौरी, जसैली, पड़री जल उपभोक्ता संथायें सम्मिलित है। तहसील सेवढ़ा में निर्वाचन अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रहेंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रभारी तहसीलदार सेवढ़ा, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन श्री वीरेन्द्र सिंह यादव व नरेश पाल रहेंगे। इसमें जो संथायें शामिल उनमें मलियापुरा, बड़ौखरी, जसावली, नहला, बस्तूरी, बसईजीव, मरसैनी बुर्जुग थरेट संथायें शामिल है।     तहसील भाण्ड़ेर में अनुविभागीय अधिकारी निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी नायब तहसीलदार भाण्ड़ेर, एसडीओ राजघाट श्री यूके शर्मा, श्री यूसी तिवारी तथा श्री आरसी शर्मा रहेंगे। इसमें जो संथायें सम्मिलित है उनमें जल उपभोक्ता संस्था सरसई, देवरा, पिपरौआ, सैतोल, विच्छोंदना, अस्टोट, सालौन-ए, तेड़ोत, हसनपुर, ततारपुर, अटारीखेड़ा, गोंदन, जौरा, सालौन-बी, सेवरा, सोहन, रामनेर को सम्मिलित किया गया है।     तहसील बड़ौनी में अनुविभागीय अधिकारी दतिया निर्वाचन अधिकारी, प्रभारी नायब तहसीलदार बड़ौनी, एसडीओ राजघाट श्री आरएस मैदोरिया तथा श्री जेपी कोहली सहायक निर्वाचन अधिकारी रहेंगे। इसमें जो संथायें सम्मिलित रहेगी उनमें सड़, सहदौरा, घूघसी, बिल्हारी कलां, कुरथरा, बड़ौनी खुर्द, बड़ौनकलां, बडेराजागीर, औरीना, रामसागर, हतलई संस्थायें शामिल रहेगी। यह जानकारी कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री एनपी बाथम द्वारा दी गई। 

Related Posts