नई दिल्ली । दिल्ली में सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की है। सोमवार 14 जून से दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए आईटीओ के पास दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर विशेष टीकाकरण केंद्र शुरू होगा। शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक इस टीकाकरण केंद्र में ना सिर्फ़ सरकारी स्कूलों के टीचर बल्कि उनके परिवार वाले भी बिना अपॉइंटमेंट और रजिस्ट्रेशन के मुफ़्त टीका लगवा सकेंगे।
दिल्ली सरकार के स्कूलों में करीब 45 हजार नियमित शिक्षक हैं। दिल्ली सरकार ने अपने शिक्षकों को फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में भी शामिल किया था जिसके चलते बहुत से शिक्षकों को पहले ही टीका लग चुका है। जिन शिक्षकों को टीका नहीं लगा है वह इस विशेष टीकाकरण केंद्र में टीका लगवा सकते हैं साथ ही उनके परिवार के लिए भी पहली बार विशेष व्यवस्था की गई है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को लगेगा कोरोना टीका