YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

सलमान इस डेट पर लाएंगे बिग बॉस सीजन 13

 सलमान इस डेट पर लाएंगे बिग बॉस सीजन 13

ज्यादातर फैंस के जेहन में एक ही सवाल उठता है कि आखिर कब शुरू होगा ब‍िग बॉस का सीजन 13 और क्या वाकई इसे भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे? रियलिटी शो की डेट्स और सलमान को लेकर अब जो खुलासा हुआ है उसके मुताबिक र‍ियल‍िटी शो ब‍िग बॉस 13 की शुरुआत जल्द ही हो रही है। यह अलग बात है कि इस सीजन के होस्ट भी सलमान खान ही होंगे, लेकिन नए सीजन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। घर के अंदर से उठने वाले विवादों के लिए मशहूर यह शो कब शुरू होगा इस पर सूत्र बताते हैं कि ब‍िग बॉस के सीजन 13 की शुरुआत 29 स‍ितंबर को होने जा रही है, जबकि सीजन 13 का फाइनल 12 जनवरी 2020 को होगा। इस प्रकार उन फैंस के लिए तो यह राहत की ही खबर है कि उनके चहेते होस्ट सलमान एक बार फिर बिग बॉस को होस्ट करने जा रहे हैं और अब तो इसकी डेट्स भी सामने आ चुकी हैं, ऐसे में उत्सुकता तो बढ़नी ही बढ़नी है। करीब 15 हफ़्तों तक चलने वाले इस शो में कुछ नए प्रयोग भी किए जा रहे हैं। पहली बात तो यह कि बिग बॉस 13 की लोकेशन में बदलाव होने जा रहा है। सूत्रों की मानें तो बिग बॉस के सेट को लोनावला से गोरेगांव शिफ्ट किया जाएगा। यही नहीं बल्कि इस शो का नया प्लॉट होगा, जिसमें हो सकता है कि कॉमन्स को एंट्री न दी जाए। जबकि शो मेकर्स कॉमन एंट्री रखना चाहते हैं। बहरहाल अब चर्चा इस बात की होने लग गई है कि बिग बॉस के घर में इस बार कौन-कौन आ रहे हैं। ऐसे ही नामों में सबसे पहला नाम जरीन खान का लिया जा रहा है जो कि पहले सलमान खान के साथ अभिनय कर चुकी हैं। गौरतलब है कि जरीन को बॉलीवुड में सलमान ने ही डूब्यू करवाया था, लेकिन बदकिस्मती से वो फिल्मी दुनिया में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। 
 

Related Posts