सुपरहिट फिल्म सैराट से मशहूर हुईं मराठी अभिनेत्री रिंकू राजगुरू को इन दिनों फैंस से लगातार बधाइयां मिल रही हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की जा रही हैं। ऐसा हो भी क्यों न आखिर रिंकू ने काम ही ऐसा किया है। दरअसल इस समय एक्ट्रेस रिंकू अभिनय की वजह से चर्चा में नहीं आई हैं बल्कि शिक्षा में खास उपलब्धि की वजह से उनकी तारीफ हो रही है। जी हॉं, महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं क्लास के घोषित परिणामों में रिंकू ने 82 फीसदी स्कोर करके सभी को चौंकाने के साथ ही खुश कर दिया है। यहां आपको बतला दें कि एक्ट्रेस रिंकू ने कला संकाय से परीक्षा में बैठीं थीं और उन्होंने सातों विषय के कुल 650 अंकों में से 533 अंक प्राप्त किए हैं। फिल्मों में व्यस्त रहने वाली रिंकू के परीक्षा में अच्छे नंबर देखकर फैंस काफी खुश हैं और उन्होंने लगातार बधाइयां देने का काम किया है। यहां आपको बतला दें कि सुपरहिट फिल्म सैराट 2016 में रिलीज हुई थी, जिसके बाद चारों तरफ रिंकू के ही चर्चे होते रहे। फिल्म जगत में कामयाबी हासिल करने के बाद भी रिंकू ने पढ़ाई को जारी रखा और इसमें भी कामयाबी हासिल कर सभी को चौंका दिया। फिल्म सैराट की सफलता के साथ ही रिंकू राजगुरू बड़ी स्टार बन गईं। वैसे बहुत कम उम्र से रिंगू मराठी सिनेमा में अभिनय कर रही हैं। उनका सपना था कि वो डॉक्टर बनें, लेकिन अभिनय के क्षेत्र में उन्होंने ऐसा कुछ कर दिखाया है जिससे अब वो सपने से भी आगे निकलती नजर आ रही हैं। यहां आपको बतला दें कि सैराट की सफलता को देखते ही इसे हिंदी में धड़क शीर्षक से बनाया गया था, जिसे शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया था। इसमें जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म से जाह्नवी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। जहां तक रिंकू का सवाल है तो उन्हें सैराट के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिल चुका है। अब रिंकू बहुत जल्द नागराज मुंजले की हिंदी फिल्म झुंड में नजर आने वाली हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
एंटरटेनमेंट
'सैराट' एक्ट्रेस रिंकू को मिल रहीं बधाईयां