मुंबई, । मुंबई में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब शिवसेना के एक विधायक ने नाला सफाई नहीं होने से नाराज होकर एक ठेकेदार को सड़क पर लगे पानी में बैठने के लिए धमकाया और बाद में मनपा कर्मचारियों से उसके ऊपर कचरा फेंकवाया. शिवसेना विधायक ने यह सब नालियों की सही तरीके से सफाई नहीं होने के लिए ठेकेदार को दंडित करने के लिए किया. वहीं मुंबई के कुर्ला इलाके के चांदीवली से शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने अपनी कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा कि ठेकेदार को उन्होंने पानी लगी सड़क पर बैठने के लिए इसलिए कहा क्योंकि उसने काम सही तरीके से नहीं किया था. विधायक ने कहा, "पिछले 15 दिनों से मैं ठेकेदार को फोन कर रहा था. गुजारिश कर रहा था कि सड़क साफ करा दो. लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. शिवसेना के लोगों ने खुद ही सड़क साफ किया. जब हमें पता चला कि वह घटनास्थल पर पहुंचा है. हमने कहा कि ये तुम्हारी जिम्मेदारी है और ये तुम्हें करना चाहिए." शनिवार को हुई इस घटना के वीडियो में विधायकों और उसके समर्थकों को मनपा कर्मचारियों से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कचरे को ठेकेदार के ऊपर डालो.
रीजनल वेस्ट
जब शिवसेना विधायक ने पहले ठेकेदार को सड़क पर बिठाया, फिर सिर पर कचरा डलवाया !