ह्यूंदै की नई पेशकश ह्यूंदै वेन्यू को ग्राहकों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। पिछले हफ्ते लॉचिंग के दौरान कंपनी ने बताया था कि वेन्यू की 15 हजार बुकिंग हो चुकी है। अब लॉचिंग के एक हफ्ते बाद ही वेन्यू की बुकिंग का आंकड़ा 20 हजार पार कर गया। यह ह्यूंदै की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसकी कीमत भारत में 6.50 से 11.10 लाख के बीच है। वेन्यू एसयूवी ह्यूंदै की भारत में पहली कार है, जिसमें कंपनी की ब्लूलिंक टेक्नॉलॉजी दी गई है। कंपनी ने भारत की पहली कनेक्टेड कार के रूप में पेश किया है। ह्यूंदै वेन्यू का लुक बोल्ड है और साइड से यह क्रेटा की तरह दिखती है। हालांकि, एसयूवी का फ्रंट और रियर साइड क्रेटा से बिल्कुल अलग है। इसमें केसकेडिंग ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प्स, प्रोजेक्टर फॉग लैम्प्स, एलईडी टेललैम्प्स,16-इंच डायमंड कट अलॉय वील और साइड में स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर लाइन दी गई हैं। वेन्यू के कैबिन में प्रीमियम फील देने के लिए इसमें प्रीमियम लेजर कट फिनिश डैशबोर्ड और फैब्रिक व लेदर फिनिश सीट्स दी गई हैं। एसयूवी 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
ह्यूंदै ने अपनी इस छोटी एसयूवी को 3 इंजन ऑप्शन में लांच किया है। इसमें एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 82 बीएचपी का पावर और 114 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। दूसरा 1.4-लीटर डीजल इंजन है, जो 89 बीएचपी का पावर और 220 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है। तीसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 118 बीएचपी का पावर और 172 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्चल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। ब्लूलिंक टेक्नॉलॉजी में सेफ्टी और सिक्यॉरिटी के लिए 33 फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें से 10 फीचर्स खासतौर पर भारत के हिसाब से बनाए गए हैं।
इकॉनमी
ह्यूंदै की ह्यूंदै वेन्यू लोगों को आ रही पंसद, बुकिंग 20 हजार के पार