YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

सीएम ममता ने अनुच्छेद 370 खत्म करने को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

सीएम ममता ने अनुच्छेद 370 खत्म करने को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना


कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. सीएम ममता ने कहा कि 370 हटने के बाद कश्मीर के लोगों की स्वतंत्रता, उनकी मांग और हित कमजोर हो रहे हैं.  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हम किसी को भी पश्चिम बंगाल को बांटने नहीं देंगे. अगर बीजेपी को लगता है कि वो कोई भी हिस्सा बेच सकती है तो यह इतना आसान नहीं है. वे दिल्ली को संभाल नहीं सकते. जो लोग बंगाल को बांटना चाहते हैं उन्हें बंगाल के नागरिकों से उचित जवाब मिलेगा." मुख्यमंत्री ने चुनाव में बीजेपी की हार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इतने बड़े चुनाव हारने के बाद भी उन्हें कोई शर्म नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की नीति को अपनाने के बारे में बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, "हमें एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड प्रणाली से कोई समस्या नहीं है. हम तीन महीने में लागू करेंगे, कुछ लोगों के पास आधार कार्ड नहीं हैं, हम तैयार कर रहे हैं.
 

Related Posts