नई दिल्ली । घरेलू बाजार में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं आया है। देश में कई जगहों पर पेट्रोल की कीमतें सौ रुपये से उपर पहुंच गयी हैं। राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें सबसे ज्यादा हैं। राजस्थान के गंगानागर में पेट्रोल के दाम सबसे ज्यादा 107.53 रुपये प्रति लीटर डीजल 100.37 रुपये प्रति लीटर हैं। भोपाल में पेट्रोल 104.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.91 रुपये प्रति लीटर हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 107.17 रुपये और डीजल 98.29 रुपये प्रति लीटर हैं।
वहीं दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम 96.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.28 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं। वहीं मुंबई में भी पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। पेट्रोल 102.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.70 रुपये प्रति लीटर पर है। कोलकाता में भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। पेट्रोल के दाम 96.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.12 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त नहीं हुई है। पेट्रोल के दाम 99.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.52 रुपये प्रति लीटर हैं।
इकॉनमी
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मंगलवार को नहीं हुआ बदलाव राजस्थान के श्रीगंगानगर में हैं सबसे ज्यादा कीमतें