मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुला है। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही दिग्गज कंपनियों एचडीएफसी, इंफोसिस, टीसीएस और रिलायंस के शेयरों में आये उछाल से बाजार में बढ़त आई है। बीएसई का प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 220 अंक से अधिक उछला है। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 220.67 अंक करीब 0.42 फीसदी बढ़कर 52,772.20 पर कारोबार कर रहा था। वहीं इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 62.35 अंक या 0.39 फीसदी बढ़कर 15,874.20 पर पहुंच गया। सुबह के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के सभी घटक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.5 फीसदी की तेजी एशियन पेंट्स के शेयरों में थी। इसके बाद बढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और कोटक बैंक के शेयर रहे।
इकॉनमी
शेयर बाजार तेजी के साथ खुला