शिमला । हिमाचल प्रदेश में अब युवाओं को स्लॉट बुकिंग करने की जरुरत नहीं हैं। राज्य में 21 जून से हर आयु वर्ग के लोगों को बिना स्लॉट बुक करवाए कोरोना वैक्सीन लगेगी। मौजूदा समय में 18 से 44 आयु वालों को वैक्सीन लगाने के लिए स्लॉट बुकिंग करवानी पड़ रही है। इस वजह से काफी परेशानी भी पेश आ रही थी। लोगों को 100-100 किमी दूर जाकर भी वैक्सीन लगानी पड़ रही थी। लेकिन अब 21 जून से स्लॉट बुकिंग बंद होगी।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इससे वैक्सीनेशन को बढ़ावा मिलेगा। फिलहाल, हिमाचल के पास अभी 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए 7 लाख से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं। 21 जून के बाद अब सभी एक ही श्रेणी में आ जाएंगे। यह 7 लाख डोज सभी आयु वर्ग को लगना शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि 21 जून के बाद सभी कैटागरी एक हो जाएगी और एक ही वैक्सीन की खेप 21 जून के बाद बिना स्लॉट बुकिंग के 18 से 44 साल के लोगों को भी वैक्सीन लगेगी। केंद्रों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा।
बता दें कि हिमाचल में 30 फीसदी से ज्यादा आबादी को वैक्सीन लग चुकी है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 664 मरीजों ने कोरोना को मात दी। प्रदेश में अब तक 1,98,876 कोरोना के मरीज सामने आए हैं। इनमें से अब तक 191041 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले घटकर 4432 रह गए हैं और अब तक 3382 संक्रमितों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 18843 लोगों के सैंपल लिए गए। प्रदेश के सभी जिलों में सक्रिय मामले एक हजार से नीचे आए गए हैं।
रीजनल नार्थ
हिमाचल में 18 से ऊपर वालों को स्लॉट बुक करवाने की जरुरत नहीं, सीधे लगेगी वैक्सीन