ब्रिस्टल । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है उनकी टीम मेजबान इंग्लैंड का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम को सात साल टेस्ट खेलने का अवसर मिल रहा है जिससे वह बेहद उत्साहित है। इसके अलावा उसे पुरुष टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे से भी खेल को लेकर अहम टिप्स मिले हैं उन्हें वह मैदान में अमल में लायेगी। हरमनप्रीत ने कहा, ‘मैंने लाल गेंद से अधिक क्रिकेट नहीं खेला है, मैंने सिर्फ दो टेस्ट खेले हैं पर इस बार हमें रहाणे से बात करने का मौका मिला, हमने उनकी बातें सुनकर समझा कि लंबे प्रारूप में कैसे बेहतर बल्लेबाजी करनी है, हम मानसिक रूप से तैयार हैं।'
हरमनप्रीत ने कहा, ‘हम नेट पर भी सही मानसिकता के साथ उतरने का प्रयास करते हैं। जब आप खुश होते हो तो आप अच्छा क्रिकेट खेलते हो। हम अपने मजबूत पक्षों के अनुसार खेलने का प्रयास करते हैं।' साथ ही कहा कि हमें अनुभवी बल्लेबाज रहाणे से जो टिप्स मिले हैं उससे भी लाभ होगा। हरमनप्रीत ने कहा, ‘रहाणे के पास इतना अधिक अनुभव है जो उन्होंने हमारे साथ बांटा, हमें टिप्स दिए कि कैसे बल्लेबाजी करनी हैं, बल्लेबाजी करते हुए क्या रवैया अपनाना है क्योंकि यह लंबा पारूप है और इसमें अपनी पारी को टुकड़ों में कैसे बांटा जाए यह अहम रहता है।'
वहीं प्रतिभाशाली बल्लेबाज शेफाली वर्मा के टेस्ट पदार्पण को लेकर हरमनप्रीत ने कहा , ‘शेफाली ऐसी खिलाड़ी है जिसे हम हमेशा खिलाना चाहते हैं, वह ऐसी खिलाड़ी है जो विरोधी पर दबाव बना सकती है।' हमने कभी उसके खेल में बदलाव का प्रयास नहीं किया क्योंकि वह स्वाभाविक खिलाड़ी है, उसके साथ तकनीक या रणनीति के बारे में काफी अधिक बात करना अच्छा नहीं है।' हरमनप्रीत ने कहा, ‘हम सभी शेफाली के लिए अच्छी स्थिति तैयार करने का प्रयास करते हैं जिससे कि वह दबाव महसूस नहीं करे और अपने खेल का आनंद उठाए। नेट्स पर वह काफी अच्छी लय में लग रही है और उम्मीद करती हूं कि अगर उसे खेलना का मौका मिले तो वह अच्छा प्रदर्शन करेंगी।'
आर्टिकल
टेस्ट में इंग्लैंड का सामना करने के लिए तैयार है भारतीय महिला टीम : हरमनप्रीत रहाणे से मिले टिप्स का इस्तेमाल करेंगे