
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंतरिम सीईओ ज्यौफ अलार्डिस ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अभी सभी जगह यात्रा प्रतिबंध लगे हुए हैं। ऐसे में आईसीसी भारत में होने वाले टी20 विश्व कप की मेजबानी को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अंतिम फैसले का इंतजार करेगा। इससे पहले बीसीसीआई ने भारत में टी20 विश्व कप की मेजबानी को लेकर आईसीसी से 28 जून तक का समय मांगा था। अभी विकल्प के रूप में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान जैसे स्थलों को रखा गया है। अलार्डिस ने कहा, ‘हमें टूर्नामेंट के लिए स्वीकृत समय सीमा के दौरान पूर्ण प्रतियोगिता कराने की जरूरत है। योजना बनाने के नजरिए से, हमें निश्चितता चाहिए, कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों के समय वैश्विक प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर परेशानियां बढ़ गयी हैं।'
उन्होंने कहा, ‘यात्रा को लेकर पाबंदियां हैं और अन्य देशों में प्रवेश को लेकर पृथकवास सहित कई अलग-अलग नियम हैं, होटलों में इंतजाम आदि।' अलार्डिस ने कहा कि अंतिम फैसले में अब भी कुछ दिन का समय बाकी है। उन्होंने कहा, ‘हमें फैसले को लेकर निश्चितता की जरूरत है, टूर्नामेंट का आयोजन कहां किया जा सकेगा। हम मैचों का कार्यक्रम तैयार करना शुरू कर सकते हैं और सभी योजनाएं बना सकते हैं, बोर्ड महीने के अंत में फैसला करेगा और इस समय हम इस मामले में लगातार बीसीसीआई के साथ बात कर रहे हैं जिससे कि मैचों के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने का प्रयास कर सकें।'